Sunday, February 7, 2021

काल भैरव बाबा की आरती

 आरती में शामिल होने की चाहत सच्चे मन से है तो अवश्य पूरी होगी


जय भैरव देवा, प्रभु जय भैरव देवा ।

जय काली और गौर देवी कृत सेवा ॥

॥ जय भैरव देवा...॥

तुम्ही पाप उद्धारक दुःख सिन्धु तारक ।

भक्तो के सुख कारक भीषण वपु धारक ॥

॥ जय भैरव देवा...॥

वाहन श्वान विराजत कर त्रिशूल धारी ।

महिमा अमित तुम्हारी जय जय भयहारी ॥

॥ जय भैरव देवा...॥

तुम बिन देवा सेवा सफल नहीं होवे ।

चौमुख दीपक दर्शन दुःख खोवे ॥

॥ जय भैरव देवा...॥

तेल चटकी दधि मिश्रित भाषावाली तेरी ।

कृपा कीजिये भैरव, करिए नहीं देरी ॥

॥ जय भैरव देवा...॥

पाँव घुँघरू बाजत अरु डमरू दम्कावत ।

बटुकनाथ बन बालक जल मन हरषावत ॥

॥ जय भैरव देवा...॥

बटुकनाथ जी की आरती जो कोई नर गावे ।

कहे धरनी धर नर मनवांछित फल पावे ॥

॥ जय भैरव देवा...॥


नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके इनको भी पढिए 

जब 72 घंटे के हवन से शुरू बगलामुखी का  भव्य मन्दिर 

क्या कुंदिलिनी जागरण नास्तिक लोगों की तांत्रिक प्रक्रिया है?

ओशो कहते हैं तन्त्र तीन तरह के होते हैं 

मेडिकल साइंस ने यह लोगो हमारे वेदों से चुराया 

तन्त्र कितना सच कितना झूठ?

आखिर तन्त्र विज्ञान क्या है?



No comments:

Post a Comment