आपकी सच्ची कथाएं और अनुभव भी आमंत्रित हैं
The Tanbra chalet in its new design. Probably suited for Tantra |
जो लोग तन्त्र को मानते भी हैं और जानते भी हैं वे इस बात को स्वीकार करते हैं कि तन्त्र एक गहन विज्ञान है। बहुत ऊंचा विज्ञान है। बेहद सूक्ष्म और साथ ही बेहद नाज़ुक भी। इससे की गई गलत छेड़छाड़ भयानक परिणाम ला सकती है। इसी लिए तंत्र की तकनीकों को आम जन साधारण से छुपा कर रखा गया। इसकी शिक्षा केवल योग्य पात्र को ही दी जाती थी। योग्य कौन है इसकी परख महाज्ञानी गुरु ही किया करते थे। बहुत से लोगों का मानना है की आज भी ऐसे गुरु कभी कभी मिल जाते हैं जिन की बातें हैरान कर देती हैं। महावीर हनुमान और परशुराम जी की तरह महावतार बाबा जी भी जीवित हैं। इस संबंध में इंटरनेट पर भी बहुत कुछ मौजूद है जिसे चुनती देने की हिम्मत कोई नहीं कर सका। तंत्र स्क्रीन में हम तंत्र के ज्ञान और विज्ञान की चर्चा करते रहेंगे।
हम आप को भी आमंत्रित करते हैं कि आप भी सहयोगी बनिए। यदि आप किसी योग्य गुरु को जानते हैं तो उस संबंध में जानकारी दें। आप अपने लेख आलेख भी भेज सकते हैं, तस्वीरें भी और वीडियो भी। आपकी रचनाओं की इंतज़ार भी रहेगी। यदि आप के पास कोई अनुभव है तो अपनी सच्ची कहानी भी अवश्य भेजिए। रचना के सबंधित तस्वीरें भी हों तो ज़्यादा अच्छा होगा। अप कोई विशेष स्टोरी करना चाहते हैं तो कृपया डेस्क टीम से इस पर पूरी बात कर लें । --मीडीया लिंक रविंद्र
ईमेल पता है:
medialink32@gmail.com
WhatsApp: +919915322407
No comments:
Post a Comment