Monday, December 30, 2019

ओशो कहते हैं-तन्त्र तीन तरह के होते हैं--स्वामी ध्यान सुमित

तंत्र  के गहन रहस्यों पर ओशो ने क्या कहा--सुनिए!
लुधियाना की हंभडां रोड पर स्थित ओशो आश्रम में 29  जुलाई 2018 की रात्रि को रेक्टर कथूरिया द्धारा क्लिक की गई तस्वीर 
लुधियाना: 30 दिसंबर 2019: (तंत्र स्क्रीन टीम)::
ओशो एक बार फिर चर्चा में हैं। उनकी बातें लगातार सच जो साबित हो रही हैं। ओशो को मानने वाले कई गुटों  में बंट चुके हैं लेकिन इसके बावजूद ओशो  बढ़ रहा है। ओशो ने सत्य कहा था। ओशो के बाद ओशो  गैर मौजूदगी में ओशो की मौजूदगी और भी मज़बूत हो रही है। ओशो की बातें आडियो, वीडियो और प्रिंट माध्यमों के ज़रिये सभी झूठों और भर्मों का पर्दाफाश करती हैं जो जाने अनजाने  फैलाये जाते हैं। स्वामी ध्यान सुमित  से मुलाकात हुई लुधियाना में। ओशो के हवाले दे कर वह हर उस सवाल का जवाब देते हैं जो उनसे किया जाता है। तंत्र पर चर्चा शुरू हुई तो वह बोले तंत्रतीन तरह के होते हैं।  प्रस्तुत है उनसे हुई बातचीत का वीडियो जिसमें आप कई और बातों की चर्चा भी देख सुन सकेंगे। इस मुलाकात के दौरान विभिन्न मुद्दों पर सवाल पूछे थे रेक्टर कथूरिया और एम एस भाटिया ने। 
 है।